भगवान परशुराम भवन, सेक्टर 37 में श्री ब्राह्मण सभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया
चण्डीगढ़ : भगवान परशुराम भवन, सैक्टर 37 में राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस पर श्री ब्राह्मण सभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष यशपाल तिवारी द्वारा अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यशपाल तिवारी ने इस अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भारतवासियों को स्वतंत्रता दिलाने में जिन्होंने घोर संघर्ष किया और अपना जीवन बलिदान कर दिया उन महान शहीदों को आज हम याद करते हैं और शत-शत नमन करते हैं।
तिवारी ने कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने देश की सुरक्षा के लिए ईमानदारी, जिम्मेदारी और बहादुरी से काम करेंगे। राष्ट्रीय गान के बाद सबको मिठाई बांटी गई। इसके तुरंत बाद एक विशेष बैठक की गयी जिसमें कोलकाता में हुए जघन्य अपराध जिसमें महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद निर्मम हत्या की घोर निंदा की गयी व सरकार से अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।