logo
Latest

डिजिटल क्रांति में अब बैंक आपके द्वार का युग , साइबर क्राइम पर भी कसेगी नकेल


चंडीगढ़, 25 अप्रैल, 2022 (कुलबीर सिंह कलसी): 75 से 80% ग्राहक डिजिटल क्रांति का लाभ तो उठा रहे हैं लेकिन साइबर ठग भी रोजाना नए-नए हथकंडे अपनाकर भोले भाले ग्राहकों को अपने ट्रैप में फंसाने की पुरजोर कोशिश में लगे रहते हैं , बताया एम कृष्णन एम डी व सी ई ओ पंजाब एंड सिंध बैंकपंजाब एंड सिंध बैंक साइबर

पंजाब एंड सिंध बैंक के एमडी सीईओ एम कृष्णन ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से संबोधित हो बताया कि बैंक ने पिछले 9 महीनों में 693 करोड का प्रॉफिट दर्ज किया है जो आज तक पंजाब एंड सिंध बैंक के इतिहास में सबसे ज्यादा है। पंजाब एंड सिंध बैंक के एम कृष्णन आज चंडीगढ़ में अदर बैकवर्ड क्लास की पार्लियामेंट्री कमिटी के कोऑर्डिनेटर के रुप में पधारे । सेक्टर 26 में इ लाउंज के उद्घाटन के साथ-साथ कल वह मंडी गोविंदगढ़ में रिनोवेटेड ब्रांच का भी उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा छोटे शहरों में डोर स्टेप और डिजिटल बैंकिंग के बढ़ाने के लिए शुरू की जा रही 75 ब्रांचो में से पंजाब एंड सिंध बैंक की दो ब्रांच जगराओं वह फरीदकोट में जल्द ही शुरू होने वाली हैं। प्रेस वार्ता के मौके पर प्रवीण मोंगिया फील्ड जनरल मैनेजर व कामेश सेठी जनरल मैनेजर एचआरडी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: पार्किंग में वाहन फंसने अथवा आपातकालीन स्थिति में पार्की एप्प करेगा सहायता

TAGS: No tags found

Video Ad


Top