डोईवाला में खुले कोषागार, प्रेम चन्द अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन।
ब्यूरो/उत्तराखंड लाइव: सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह कृषाली के नेतृत्व में श्री प्रेम चन्द अग्रवाल वित्त मंत्री उत्तराखण्ड सरकार को उनके कैम्प कार्यालय ऋषिकेश में एक प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में डोईवाला में निर्माणाधीन तहसील भवन में उप कोषागार खोलने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि ऋषिकेश व विशेषकर देहरादून में कार्मिक व पेंशनरों की भारी भीड़ रहती है जिससे पेंशनर्स व कार्मिक सहित पारिवारिक पेशनर्सो को भारी दिक्कत उठानी पड़ती है। वयोवृद्ध पेंशनर्स को कभी-कभी अपना कार्य कराने के लिए पूरा दिन लग जाता है यहाँ तक कि कभी-कभी दूसरे दिन भी कार्य कराने के लिए चक्कर काटने पडते हैं। डोईवाला में कोषागार खुल जाने पर देहरादून व ऋषिकेश की ट्रेजरी पर कार्य करने का दबाव भी कम हो जायेगा। डोईवाला के समीप निवास करने वाले कार्मिकों व पेंशनरों को सुविधा मुहैया होगी।इस सम्बन्ध की मांग का प्रस्ताव तत्कालीन जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रमण द्वारा निदेशक कोषागार पेंशनर्स एवं हकदारी उत्तराखण्ड को अपने पत्राक संख्या 316/अधि0/(सा0)/कोष/देहरादून /2015-16में दिनांक 3अक्टूबर 2015को प्रेषित किया गया है।
इस प्रबल मांग के प्रस्ताव में रघुवीर सिह पुण्डीर प्रदेश अध्यक्ष जू0हा0 शिक्षक संघ उत्तराखण्ड व संदीप सिंह सोलंकी अध्यक्ष प्रा0 शिक्षक संघ ने भी अपनी सहमति दी है।इस अवसर पर धर्म सिंह कृषाली, शूरवीर सिंह चौहान,जबर सिंह पंवार, नरेन्द्र चौहान, तेजपाल सिंह मनवाल,देवी सिंह कृषाली,चतर सिंह पुण्डीर, जसवीर सेन्धवाल,रघुवीर कृषाली आदि प्रतिनिधिमंडल में सम्मिलित रहे।
Video Ad
