रक्तदान शिविर में लोगों ने स्वेच्छा से 235 यूनिट रक्तदान किया
चंडीगढ़ (मनोज शर्मा) रक्तदान से बढ़ कर कोई अन्य दान नहीं , रक्त का कोई अन्य विकल्प न होने के कारण इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। जन कल्याण उद्देश्य हेतु , महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन की तरफ से भव्य विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । संगठन के चेयरमैन सतबीर गर्ग ने बताया कि उनके संगठन की तरफ से यह नोवा रक्तदान शिविर है । रक्तदान शिविर मे पीजीआई से आई डॉक्टरों की टीम ने रक्तदानियो के स्वास्थ्य की जांच की। इस मौके पर लोगों ने स्वेच्छा से 235 यूनिट रक्तदान किया। कैंप के दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता उमेश सूद , मनीमाजरा थाना प्रभारी जसवीर, बापूधाम चौकी इंचार्ज सतीश कुमार के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोगों ने भी रक्तदान किया।
यह भी पढ़ें: श्री हेमकुंड साहिब में अब 5 हजार लोग ही एक दिन में कर सकेंगे दर्शन, रेजिस्ट्रेशन करना हुआ जरूरी…
गौरतलब है कि यह शिविर श्री विश्वकर्मा मंदिर मनसा देवी रोड पर लगाया गया। इस मौके पर पार्षद दर्शना रानी, पूर्व पार्षद गुरचरण दास काला, कालका से विजय बंसल,संस्था के प्रधान नेम चंद गुप्ता, सचिव दयाल शरण, उप प्रधान सुभाष जैन, राकेश जगनानी, श्री निवास कंसल , दीपचंद गोयल, बृज मोहन गुप्ता, बलदेव गोयल, प्रवीण मित्तल, हरीश गुप्ता, रामगोपाल, श्यामलाल मोड़, राम तिलक, रामप्रसाद , विशाल, सत्य प्रकाश अग्रवाल , आनंद सिंगला, देवेंद्र , राजेंद्र , राकेश गुप्ता , प्रेम अग्रवाल, बालकिशन, सुरेश, सुशील अग्रवाल, आर एस, संजय भजनी, संजीव गाबा, सुरजीत ढिल्लो, फतेह सिंह, के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। संस्था के चेयरमैन सतवीर गर्ग ने बताया कि कैंप के दौरान रक्तदान करने वाले रानियों एवं अन्य सामाजिक लोगों को संस्था की तरफ से प्रशंसनीय पत्र के साथ साथ उन्हें उपहार स्वरूप कैंपर भी दिया गया। सतबीर गर्ग ने युवाओं से आवाहन करते हुए कहा कि उन्हें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।
Video Ad
