logo
Latest

प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को दिए परीक्षा में सफलता के मंत्र।


ब्यूरो/उत्तराखंड लाइव :Pariksha Pe Charcha प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ननूरखेड़ा स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के अलावा शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी यहां पहुंचे। रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के सवांद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा दो घंटे 31 मिनट तक चली।

उत्‍तराखंड से कार्यक्रम में दो छात्र-छात्रा का चयन किया गया था, हालांकि उन्‍हें संवाद का मौका नहीं मिला। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संवाद के छात्र-छात्राएं काफी उत्‍साहित दिखे। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा संवाद में कही बातें उनमें ऊर्जा भरने का कार्य करती है।

धामी बोले, क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकती है शिक्षा व्यवस्था

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा में आयोजित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के बाद स्कूली छात्रों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश दुनिया को शिक्षा व्यवस्था ही क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकती है।

बढ़ती स्पर्धाओं के कारण आज अभिभावकों की चिंताएं और चुनौतियां बढ़ गई हैं। इसलिए देश प्रदेश के साथ-साथ अपने अभिभावकों की इच्छाओं व अरमान को पूरा करते की जिम्मेदारी युवापीढ़ी के कंधो पर है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए कई स्मरण साझा किए। उन्होंने प्रतिभावान छात्रों के बारे में कहा कि आज परिवार से लेकर सरकार तक पूरा सहयोग कर रही है।

इस मौके पर विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

उत्‍तराखंड से ये छात्र-छात्रा शामिल

चयनित छात्रों में देहरादून जिले के कालसी स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की 12वीं की छात्रा संजीती चौहान व आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर-वन रुड़की के 11वीं के छात्र विश्वजीत शामिल हैं।

नवोदय विद्यालय खैरासैंण के छात्रों ने सुनी पीएम की बात

सतपुली: जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण में परिक्षा पर चर्चा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को छात्रों, शिक्षकों ने सुना। विद्यालय द्वारा सभी विद्यार्थियो के लिए सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई ।

भूतपूर्व शिक्षक राजेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जो ज्ञान परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से छात्र- छात्राओं को दिया वह उनके लिए मार्ग दर्शक का कार्य करेगा । इस दौरान प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह यादव, जेपी बलोदी, वीवी पटेल, शिखा कुलश्रेष्ठ, शिल्पा, अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top