logo
Latest

पंजाब का हत्यारा उत्तराखंड में छुपा, STF ने ढूँढ निकला, अब सलाखों के पीछे


देहरादून/उत्तरखंड लाइव : पंजाब औऱ देहरादून की एसटीएफ को एक बड़ी सफ़लता हाथ लगी है। टीम ने पंजाब के तरकेन्द्र सिंह बिंद्रा नाम के एक युवक की हत्या के आरोप में हरवीर सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी गुण कलान, पटियाला, पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। बता दें कि पंजाब में अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम देने के बाद से देहरादून के मांडुवाला में गेस्ट हाउस में रह रहा था।

STF देहरादून ने बताया कि उक्त मामले में एसटीएफ पंजाब द्वारा देर शाम को एसटीएफ देहरादून से संपर्क किया गया। एसटीएफ देहरादून द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । जिसमे विगत तीन-चार दिन में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की तलाश हेतु सभी होटलों एवं हॉस्टल के बारे में जानकारी की गई तो जानकारी प्राप्त हुई की 2 दिन पूर्व ही मांडूवाला, प्रेम नगर में एक लड़का बाहर से आकर रुका है।

इस पर एसटीएफ देहरादून एवं एसटीएफ पंजाब द्वारा मांडू वाला में दबिश दी गई तो उपरोक्त घटना में शामिल मुख्य आरोपी हरविंदर को गिरफ्तार किया गया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top