logo
Latest

रैड अलर्ट:18 से बीस तक प्रदेश में भारी बारिश, इन जिलों में रहेगा खतरा।


मौसम/उत्तराखंड लाइव: यदि आने वाले दिनों में आप पहाड़ों का रूख कर रहे है तो जरा एक बार फिर से सोच लीजिए। क्योंकि आने वाले तीन दिनों भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रैड एलर्ट जारी किया है। यानी आने वाले तीन दिनों में मूसालाधार बरसात हो सकती है। जिसके चलते जगह—जगह जल भराव और पहाड़ी मार्गों के टूटने का अंदेशा बना रहेगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 जुलाई से राज्य में एक बार फिर बारिश में तेजी आने का अनुमान लगाया है। नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा 19 जुलाई को मौसम विज्ञान विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है जिसमें राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ अत्यंत भारी बरसात होने की भी चेतावनी दी गई है। जबकि 20 जुलाई को भी रेड अलर्ट जारी किया गया है जिसमें मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में बहुत भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top