Latest
धर्म: नीम करौली धाम में लगी श्रद्धालुओं की कतार, मेले का आयोजन…
Uttarakhand Live June 15, 2022
नैनीताल। कोविड के कारण दो साल से प्रभावित कैंची धाम स्थापना दिवस के अवसर पर इस बार फिर मेले का आयोजन किया जा रहा है। कैंची में 15 जून यानी आज धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।
कैची धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है। अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ जाने वाले वाहन वाया रामगढ़ जाएंगे। भवाली से होगा डायवर्जन। पहाड़ से हल्द्वानी आने वाले वाहन क्वारब, रामगढ़ होते हुए भवाली पहुंचेंगे।
कैंची धाम जाने के लिए शटल सेवा लगाई गई है। करीब 20 किलोमीटर का क्षेत्र कोर जोन में तब्दील कर दिया गया है।
Video Ad

Top