logo
Latest

95% अंक लेकर “आंचल सेमल्टी” रही सर्वश्रेष्ठ।


“संस्कार सृजन” स्कूल ढालवाला का परीक्षा परिणाम घोषित।

ऋषिकेश/उत्तराखंड लाइव: उत्तराखंड 10वीं की  बोर्ड परीक्षा में “संस्कार सृजन” ढालवाला  के होनहारों का शत-प्रतिशत अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
सभी छात्रों को विद्यालय प्रशासन ने बधाई दी।
जानकारी के मुताबिक छात्रा “आंचल सेमल्टी” ने सर्वाधिक 95 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया।


जबकि ऋषिका ने (94%) साहिल मिया ने (91.2%) व राहुल आर्य (90.2%) अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए।
विद्यालय प्रशासन का दावा है कि स्कूल के अधिकतर छात्र-छात्राओं ने 75% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं।


जानकारी देते हुए स्कूल संस्थापक व प्रधानाध्यापिका “संगीता पंवार” ने कहा कि यह विद्यालय के शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा और छात्रों की मेहनत का ही परिणाम है, कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। मैं सभी छात्रों को बधाई देती हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।


कहा विद्यालय में छात्रों को पढ़ाई के अलावा  अन्य एक्टिविटी में भी शामिल किया जाता है, जिससे उनकी बौद्धिक क्षमता के साथ ही सामाजिक मूल्यों का भी विकास हो सके।
हमारे छात्र न सिर्फ पढ़ने में बल्कि, स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। 

विद्यालय प्रशासन इसी तरह अपने छत्रों को तरासने का काम करता रहेगा, जिससे हमारा छात्र प्रत्येक वर्ष नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे।

इस अवसर पर प्रियंका बिजलवान, सारिका कंडारी, रेणु मटेला,हिमांशु पंवार, हेमलता नौटियाल, शिवांगी, रितु भट्ट, मस्तराम रतूड़ी, किरण रमोला, अंजू उनियाल, सुमन गांधी, सुमन डंगवाल, योगिता ध्यानी, नीता नेगी, पूजा भंडारी, अखिलेश सिंह, अमन आदि उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top