छोले पुड़ी तथा गर्म -गर्म गुलाब जामुन का लगाया लंगर
पंचकूला : शास्त्रों में भी वर्णन है कि अन्न दान महादान माना गया है । और इसी को लेकर सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन कमेटी के प्रमुख प्रधान विक्रांत शर्मा ने विशेष रूप से 129वां पुड़ी छोले तथा गर्म गुलाब जामुन का सर्व सांझा लंगर हर माह की तरह से इस माह भी ज्येष्ठ ऐतवार को लगाया गया और इसके अलावा मिशन ने ज्येष्ठ एतवार को छोले , पुड़ी तथा गर्म -गर्म गुलाब जामुन का लंगर स्थान 452 सेक्टर 11 में तैयार करके बूथ मार्किट तथा पंचकूला के साथ सटे रायपुर कलां में छत्तीसगढ़ से आई लेबर में तथा राहगीरों में वितरित किया।
इस सर्व सांझा लंगर में सेवादार- सिद्ध पौणाहारी समाज पंचकूला तथा हिम एकता वेलफेयर महासंघ पंचकूला से मीना शर्मा, माता लक्ष्मी देवी, इंदु महाजन, रविन्द्र नकई, विकी नंगल, अनिता नकई, हरीश शर्मा , जगरुप चावला, ऊमेश शर्मा, बलबीर सिंह संदल, विनोद शर्मा, मनोज गोयल, चेतन शर्मा ने सेवा की थे और सलाहकार रविन्द्र नकई जी ने बताया कि इस लंगर में विशेष सेवा पंजाब के नंगल शहर से विकी ने अपने परिवार सहित सहयोग व सेवा की।
Video Ad
