Latest
श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन ने भंडारा लगाया
Uttarakhand Live September 25, 2023
पंचकूला : श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने आज पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र के फेज 1 में एक सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया।श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के सेवादार श्री अमिताभ रूंगटा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों की मदद करना है। इसीलिए भंडारे का आयोजन किया गया।
श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के इस 78वें भंडारे में रूंगटा परिवार के सदस्यों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। परिवार के जो सदस्य और स्वयंसेवक भंडारे में शामिल रहे, उनमें अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
Video Ad

Top