logo
Latest

सरस्वती विद्या मंदिर में श्रीकृष्ण फैसी ड्रेस प्रतियोगिता।


ऋषिकेश, उत्तराखण्ड लाइव: पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज, ढालवाला, ऋषिकेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम धूम—धाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री कृष्ण रुप सज्जा (फैन्सी ड्रेस) प्रतियोगिता में छात्र श्रीकृष्ण की पोशाख व रंगरूप में नजर आए।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बड़ोनी ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने समस्त छात्रों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि यह पर्व एक वार्षिक हिन्दू त्यौहार है। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रुप में इसे मनाते है। इस त्यौहार का मुख्य उद्देश्य यह है कि भगवान श्री कृष्ण के आर्दशों को सभी स्मरण करें व उन पर चलें, कर्म करते रहे फल प्राप्ति अनिवार्य रूप से होगी। विद्यालय की शिक्षिका अनीता भट्ट ने छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण को विष्णु का अवतार माना जाता है। यही कारण है कि यह पर्व विशेष महत्व रखता है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को गोकुलाष्टमी के रुप में भी जाना जाता है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस के रुप में इस त्यौहार को मनाया जाता है। श्री कृष्ण रुप सज्जा ( फैन्सी ड्रेस) प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही।

स्वप्निल जोशी, पीयूष राव, आशीष रतूड़ी, गौरव , सौरभ, दीपांशु रावत, आदित्य नौटियाल, आर्यन बडोनी, सानिध्य चमोली, आदित्य असवाल, नकुल धीमान, शुभम कंडियाल समस्त प्रतिभागी छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री कृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता के निर्णायक विद्यालय के शिक्षक विवेक डोभाल एवं प्रभाकर भट्ट रहे। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में अनीता भट्ट, नवनीश शर्मा , प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, बिशन सिंह, आशीष चैहान, दिविशंकर नैथानी, नरेश सिंह पुण्डीर, जयेन्द्र प्रसाद चमोली, विपिन डोभाल विवेक डोभाल, शैलेन्द्र कण्डारी, सुनील ध्यानी, कीर्तिदत्त नौटियाल, विक्रमा देवी आदि उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top