logo
Latest

निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी ऋषिकेश की छात्रा ने जीता एशियन स्टार अवार्ड


एनजीए की छात्रा ने जीता एशियन स्टार अवार्ड
मुंबई में नवभारत राष्ट्रीय ज्ञान पीठ संस्थान करेगा पुरस्कृत।

ब्यूरो/उत्तराखण्ड लाइव: निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी ऋषिकेश की छात्रा
अवनी शर्मा ने वाद्य यंत्र की एशियन स्टार अवार्ड्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और उत्तराखण्ड का नाम रौशन किया है। आगामी 30 जुलाई को मुम्बई में अवनी शर्मा को नवभारत राष्ट्रीय ज्ञान पीठ संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।जानकारी देते हुए निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी के जनसंपर्क अधिकारी दिनेश पैन्यूली ने बताया कि गुरु नानक निर्मल संगीत अकादमी खैरीं कलां की संगीत छात्रा अवनी शर्मा ने एशियन स्टार अवार्ड्स में प्रतिभाग कर वाद्य यंत्र वाइलन की प्रस्तुति दे कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिस पर निर्मल आश्रम महंत राम सिंह महाराज जी एवं संत जोत सिंह महाराज ने इसे उपलब्धि बता हर्ष व्यक्त किया और अवनी को सम्मानित किया। बताया कि एशियन स्टार आइकन अवार्ड, नवभारत राष्ट्रीय ज्ञान पीठ संस्थान मुंबई, महाराष्ट्र के द्वारा आयोजित की गई । यह प्रतियोगिता 1 जून से 28 जून 2022 ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड पर आयोजित की गई थी । जिसमें की गुरु नानक निर्मल संगीत अकादमी, ऋषिकेश। उत्तराखंड से अवनी शर्मा ने ऑनलाइन माध्यम से वायलिन (violin Instrument) विश्व के सबसे लोकप्रिय वाद्ययंत्र में प्रतिभाग किया। अवनी ने एक सीडी के माध्यम से अपनी प्रविष्टि आयोजक मंडल को प्रेषित करी। इस दौरान चयन समिति ने अवनी के शानदार प्रदर्शन को सराहते हुए और उनके प्रर्दशन के आधार पर उनको प्रथम श्रेणी पुरस्कार हेतु नामंकित किया। यह पुरस्कार 30 जुलाई 2022 को होटल कोहिनूर मुंबई में नवभारत राष्ट्रीय ज्ञान पीठ संस्थान के द्वारा अवनी को दिया जाना है।

इस उपलब्धि पर एनजीए प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा एवं एनडीएस प्रधानाचार्या  ललिता कृष्णा स्वामी ने अवनी एवं गुरु नानक निर्मल संगीत अकादमी संगीत शिक्षक डॉक्टर गुरजिंदर सिंह, दीपमाला कोठियाल और संतोष कुमार को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित करी।
इस अवसर पर एनजीए हेडमिस्ट्रेस अमृतपाल डंग, प्रशासनिक अधिकारी विनोद विजलवाण एवं सम्मी पैन्यूली, दिनेश पैन्यूली, समन्वयक सोहन सिंह कैंतूरा, जितेंद्र सिंह, सुनील दत्त पांडे, प्रदीप असवाल, स्वादीप पांडे, लोकेंद्र सिंह कैंतूरा, ज्योति पंवार, रत्ना नेगी, मनदीप जस्सल, मंजू सकलानी, शिवानी डंग आदि उपस्थित थे।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top