प्रतिभा : ग्राम गौरव सम्मान से सम्मानित हुई पुजार गांव की प्रतिभाएं।
काबीलियत के बल पर देश और दुनिया में कर रहे नाम रोशन।
ब्यूरो/ उत्तराखण्ड लाइव: उत्तराखण्ड जिला अंर्तगत पुजार गांव की प्रतिभाएं आज देश और दुनिया में अपना लोहा मनवा रही हैं।
पुलिस विभाग से लेकर खेल,चिकित्सा, शिक्षा, आर्युवेद,राजनीति और विज्ञान के क्षेत्र में श्रेष्ठता को प्राप्त कर यह प्रतिभाएं देश में अपने राज्य और दुनिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर मान बढ़ा रही हैं। पुजार गांव मंदिर एवं विकास समिति द्वारा इन प्रतिभाओं को ग्राम गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। माँ चन्द्रबदनी मंदिर के उपासक व पुरोहितों के वंशज भट्ट व सेमल्टी जाति की वर्तमान पीढ़ी आज देश और दुनिया में अपने उल्लेखनीय कामों के लिए जानी जा रही है।
विभिन्न कार्यक्षेत्रों से जुड़े यहाँ के लोग आज देश के शीर्ष पद और गौरव को हासिल किए हुए हैं। ऐसे बहुत से उदाहरण यहाँ देखने को मिलते हैं जिन्होंने बहुत कम संसाधनों के रहते अपने संघर्ष से अपनी मंजिल पाई और आज समाज के भीतर लोगों के लिए कामयाबी का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। हाल ही में नागराजा मंदिर पुजार गांव में आयोजित “शिव पुराण समारोह” में पुजार गांव मंदिर व विकास समिति द्वारा इन प्रतिभाओं को आमंत्रित कर इन्हें क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी द्वारा “ग्राम गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया।
इस दौरान सम्मानित हुई इन प्रतिभाओं ने अपने विचार भी प्रस्तुत किए। जिसमें उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता—पिता, गुरूजनों और स्वयं की कड़ी मेहनत को दिया।
यह ग्राम गौरव सम्मान से सम्मानित हुई प्रतिभाएं:—
पंडित दाता राम भट्ट — धर्म एवं ग्राम सेवा
पंडित दुर्गा प्रसाद भट्ट — धर्म एवं ग्राम सेवा
रमेश प्रसाद बडोनी— शिक्षा
डॉ सुरेन्द्र दत्त सेमल्टी – साहित्य एवम् शिक्षा
डॉ राम गोपाल नौटियाल – चिकित्सा
डॉ अजय सेमल्टी – उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान
डॉ मोना सेमल्टी – उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान
तृप्ति भट्ट आईपीएस – लोक सेवा एवं प्रशासन
रीतेश भट्ट आईआरएस – लोक सेवा एवं प्रशासन
नलिन भट्ट – समाज सेवा एवं राजनीति
शौर्य भट्ट – खेल
निशा भट्ट — छात्र कानून
Video Ad
