logo
Latest

पढ़ाई के दौरान शिक्षक फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते, डीएम ने दिए आदेश।


क्लास में फोन इस्तेमाल पर शिक्षकों पर लगा बैन, प्रधानाध्यापक को सौपना होगा मोबाइल।

देहरादून/उत्तराखंड लाइव: सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अब टीचर स्कूल टाइम में फोन का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। स्कूल में एंट्री करते ही शिक्षकों को अपने मोबाइल फोन प्रधानाचार्य के पास जमा करने होंगे।

वहीं शिक्षक स्कूल कैंपस में भी मोबाइल प्रयोग नहीं कर पाएंगे। घर जाते समय ही सभी शिक्षक अपने मोबाइल फोन वापस ले सकेंगे।

हरिद्वार के डीएम शंकर पांडेय ने शिक्षा विभाग को यह आदेश दिया है।

दरअसल, स्कूलों के शिक्षकों का बच्चों को पढ़ाने के बजाए मोबाइल और सोशल मीडिया पर ज्यादा ध्यान रहने की शिकायत अभिभावकों ने की है।

जिसके बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर तिवारी ने आदेश जारी किया है कि स्कूल समय में यदि कोई शिक्षक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

केवल इमरजेंसी में फोन उपयोग करने के लिए शिक्षक को प्रधानाचार्य से इजाजत लेनी होगी।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top