logo
Latest

टिहरी की बदलेगी काया, सीडीओ ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश…


Tehri News: जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन मे मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभागवार अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय की गई धनराशि की जानकारी लेते हुए सभी विभागों को एक सप्ताह के भीतर 50 प्रतिशत धनराशि व्यय करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कम व्यय प्रगति वाले विभागों को कार्योें मे तेजी लाते हुए सभी योजनाओं में वित्तीय एवं भौतिक प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।

जिला योजना के अन्तर्गत कुल अनुमोदित परिव्यय धनराशि रूपये 6987.00 लाख सापेक्ष शासन से 66.67 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त हुई, अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष विभागों द्वारा माह सितम्बर, 2022 तक 20.29 प्रतिशत व्यय किया गया।

बैठक में जिला विकास सुनील कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश चंद्र नौटियाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top