logo
Latest

ऋषिकेश का रामझूला बंद,पुल के नीचे का पुश्ता ढहा।


ऋषिकेश/उत्तराखंड लाइव: देश और दुनिया के पर्यटकों  के आकर्षण का केंद्र रामझूला पुल पर आवाजाही बंद कर दी गई है। भारी बारिश के चलते मुनिकीरेती क्षेत्र में पुल के नीचे का पुश्ता बह गया है। सैलानियों व स्थानीय लोगों  की सुरक्षा की मद्देनजर एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर झूला पुल पर आवागमन के लिए बंद कर दिया है।एसडीएम ने बताया कि सैलानियों की सुरक्षा प्राथमिकता है। पीडब्ल्यूडी की टीम निरीक्षण को रामझूला भेजी है। निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर झूलापुल पर आवाजाही को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

Video Ad


Top