logo
Latest

धामी सरकार की सौगात, तीन गुना बढ़ाई गई इस योजना की धनराशि…


Uttarakhand News: उत्तराखंड में शासन ने अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है। शासन के इस फैसले से अब घर बनाने का सपना पूरा हो सकेगा। बताया जा रहा है कि समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित अटल आवास योजना में दी जाने वाली धनराशि को बढ़ा दिया है। ये राशि पर्वतीय इलाकों में 95 हजार जबकि मैदानी इलाकों में 85 हजार रुपए बढ़ा दी गई है।

मीडियी रिपोर्टस के अनुसार अटल आवास योजना के तहत दी जानी वाली धनराशि को प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि एससी, एसटी वर्ग (वार्षिक आय 32 हजार से कम) के लोगों को अटल आवास योजना के तहत पर्वतीय क्षेत्रों में घर बनाने के लिए 38, 500 रुपए दिए जाते थे। जिसे अब बढ़ाया गया है। अब इस धनराशि को बढ़ाकर एक लाख 30 हजार रुपए कर दिया गया है।

वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी राशि को बढ़ाया गया है। बताया जा रहा है की अभी तक इस योजना के तहत  35 हजार रुपए दिए जाते थे। जिसे बढ़ाकर एक लाख 20 हजार रुपए कर दिया गया है। इतना ही नहीं वार्षिक आय की सीमा को भी बढ़ाया गया है।वार्षिक आय को 32 हजार रुपये से बढ़ाकर 48 हजार रुपये कर दिया गया है।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top