T 20 क्रिकेट का महासंग्राम कल: पहली बार 4 महिला क्रिकेट टीम भी शामिल, 36 टीमों में मुकाबला
देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन के चतृर्थ नॉकआउट T 20 क्रिकेट टूर्नामेंट आगाज कल
नई दिल्ली: (हिमाशु बिष्ट) । देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) द्वारा कल नवाब पटौदी क्रिकेट स्टेडियम जामिया दिल्ली में चतृर्थ नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का उद्धाघन समारोह आयोजित किया जा रहा है।
2023 T- 20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में इस बार 36 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें पहली बार चार महिला क्रिकेट टीम भी भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का समय प्रात 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा । प्रतियोगिता का समापन समारोह 26/11/2023को होगा।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप ‘ उत्तराखण्ड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष माननीय जोत सिंह गुनसोला जी अपना आशीर्वाद देंगे साथ ही दिल्ली व उत्तराखण्ड से कई गणमान्य लोग शामिल होंगे ।
देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) द्वारा अपने मुख्य ध्येय अपनी संस्कृति को साथ लेकर खेलो उत्तराखंड, बढ़ो उत्तराखंड, जीतो उत्तराखंड के तहत रविवार, 08 अक्तूबर 2023 से उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा । जिसमें उत्तराखण्ड व शहरों तथा गांवों में रह रहे लगभग 500 से ज्यादा युवा प्रतिभागी भाग लेंगे।
टूर्नामेंट में इनामी राशि प्रथम पुरस्कार रु. 1,11,000/- + ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार रु. 71,000/- + ट्रॉफी होगी। इसके साथ ही कई और आकर्षक पुरुस्कार संस्था की ओर से खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।
Video Ad
