logo
Latest

अंकिता भंडारी के हत्यारों को जल्दी से जल्दी कठोरतम सजा दी जाए:  बिक्रम सिंह बिष्ट


चण्डीगढ़ में अंकिता भण्डारी को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कीं एवं न्याय दिलाने के लिए रोष प्रदर्शन किया

चण्डीगढ़ : (कुलदीप धस्माना)  । आज गढ़वाल सभा (रजि.) चण्डीगढ़ द्वारा गढ़वाल भवन सैक्टर 29 में शाम को गढ़वाल सभा के प्रधान बिक्रम सिंह बिष्ट की अगुवाई में समस्त पदाधिकारी एवं ट्राईसिटी की समस्त गढ़ प्रवासी संस्थाओं महिला प्रकोष्ठ एवं आम जनमानस ने अंकिता भण्डारी को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कीं।

इस खबर को भी पढें अंकिता के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी

गढ़वाल सभा गढ़वाल सभा गढ़वाल सभा अंकिता भण्डारी अंकिता भण्डारी

इस अवसर पर लोगों में काफी आक्रोष था। जिसमें उत्तराखण्ड सरकार एवं प्रषासन के विरोध में नारे लगाये गये। तथा उत्तराखण्ड सरकार से सभा के प्रधान बिक्रम सिंह बिष्ट ने मांग की कि अंकिता भंडारी केहत्यारों को जल्दी से जल्दी कठोरतम सजा दी जाए।

इस खबर को भी पढें :अंकिता मां ने कहा हत्यारों को मेरे हवाले करें, मैं करूंगी उनका संहार…

उसके परिवार को आर्थिक सहायता एवं भाई को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी दी जाए। अन्यथा, गढ़वाल सभा चण्डीगढ़ अपनी उत्तराखण्ड की संस्थाओं के अलावा विभिन्न राज्यों के संस्थाओं से अपील कर बड़ा जन आंदोलन करने पर मजबूर ना होना पड़े। इस अवसर पर सभा के सांस्कृतिक सचिव एस एस तड़ियाल उत्तराखण्ड सरकार के विरोध में जमकर रोष व्यक्त किया। अन्त में अंकिता भण्डारी को दो मिनट का मौन रख कर अंकिता भण्डारी अमर रहे कहकर श्रद्धांजलि सभा समाप्त की गयी।

इस खबर को भी पढें अनिल चौहान देश के दूसरे CDS होंगे

TAGS: No tags found

Video Ad



Top