logo
Latest

मां स्कूलों में बच्चों को भोजन परोसती रही,उधर,बेटी ने देश कर दिया नाम रोशन।


नैनीताल/उत्तराखंड लाइव: कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में बीएससी की छात्रा और भोजन माता की बेटी रश्मि पंत ने आईआईटी परीक्षा में देश भर में 49वीं रैंक हासिल की है। उनका चयन आईआईटी कानपुर के लिए हुआ है।

मूल रूप से बेरीनाग निवासी रश्मि बचपन से ही शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रही है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव बेरीनाग से पूरी की। जिसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेरीनाग से प्राप्त की। वर्तमान में रश्मि कुमाऊं विश्वविद्यालय से बीएससी कर रही है।

रश्मि पंत का आईआईटी परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 49वीं रैंक मिली है। रश्मि की माता प्रभा पंत गांव में ही एक विद्यालय में भोजन माता का कार्य करती है। रश्मि की इस उपलब्धि पर जहां उनके गांव भट्टीगांव और बेरीनाग क्षेत्र में हर्ष का माहौल है, वहीं दूसरी ओर कुमाऊं विवि के प्रध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top