logo
Latest

संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है: प्रधानमंत्री


नई दिल्ली : आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया और ऐतिहासिक राजदंड ‘सेंगोल’ को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप स्थापित किया। नई संसद भवन बनाने वाले श्रमिकों को सम्मानित भी किया।

संसद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मोदी ने पट्टिका का व्यक्तिगत रूप से अनावरण कर नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा:

https://twitter.com/narendramodi/status/1662684738296107008?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1662684738296107008%7Ctwgr%5E9251e351880ecf89c590c58892ea433f1be9f44f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1927852

“आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी।”इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। इसके बाद मोदी और बिरला ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने ‘सेंगोल’ (राजदंड) को दंडवत प्रणाम किया और हाथ में पवित्र राजदंड लेकर तमिलनाडु के विभिन्न अधीनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया।

संसद

इस खबर पर क्लिक करें प्रधानमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड को दी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस. जयशंकर और जितेंद्र सिंह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुछ कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, जिसमें 12 धर्मों के प्रतिनिधियों ने पवित्र शब्दों का उच्चारण किया और नई संसद की सफलता, सुरक्षा की कामना की। प्रधानमंत्री बाद में  लोकसभा अध्यक्ष और कुछ अन्य गणमान्य लोगों के साथ पुराने संसद भवन गए।

इस खबर पर क्लिक करें प्रधानमंत्री ने कहा विकास के नवरत्नों से बदलेगी देवभूमि की तस्वीर

उद्घाटन समारोह इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 75 रुपये का खास स्मारक सिक्का जारी किया। 35 ग्राम वजनी इस सिक्के को 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत कॉपर, 5 प्रतिशत निकल और 5 प्रतिशत जिंक धातु से बनाया गया है। ये गोलाकार है, जिसका व्यास 44 मिलीमीटर है।
सिक्के का डिजाइन संविधान की पहली अनुसूची के अनुसार बनाया गया है। सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह है, जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा है।

संसद

TAGS: No tags found

Video Ad



Top