logo
Latest

बहन के विवाह के लिए घर पहुंचा जवान, सड़क हादसे में मौत।


प्रदेश/उत्तराखण्ड लाइव: रामनगर भारतीय सेना में तैनात जवान पहले सड़क दुर्घटना में घायल हुऔर बाद अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। छोई खुशालपुर निवासी भारतीय सेना के जवान आनंद सिंह पुत्र मोहन सिंह अपने घर अपनी बहन के विवाह समारोह के लिए छुट्टी आया हुआ था ।

11 अप्रैल को घर के किसी काम से वह रामनगर जा रहा था। तभी आनंद की बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे सर में गंभीर चोट आने के कारण वह बेहोश हो गया। आनन फानन में आंनद को हल्द्वानी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां स्वस्थ न होने पर भारतीय सेना ने एयर एम्बुलेंस के जरिये मिलिट्री हॉस्पिटल लखनऊ में आनन्द को भर्ती कराया। जहा भारत माँ के सपूत ने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। आनंद की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र में शोक की लहर है।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top