logo
Latest

पेपरलीक मामले में तीन और आरोपियों को मिली सशर्त जमानत, अब इतने है जेल में…


UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के भर्ती घोटाले से जुड़ी बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने पेपर लीक मामले में तीन और आरोपियों को जमानत दे दी है। मामले में अब तक कुल 22 आरोपित को जमानत मिल चुकी है। जबकि, 19 आरोपित अभी जेल में हैं। वहीं कांग्रेस ने मामले में सरकार को घेरने का प्लान बनाया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शनिवार को पेपर लीक मामले व नकल और गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद तीन और आरोपित को जमानत मिल गई है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर कोर्ट के विशेष जज चंद्रमणि राय की अदालत ने 50-50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मंजूर की। ये जमानत जगदीश गोस्वामी, चंदन मनराल और बलवंत रौतेला को मिली है।

वहीं कोर्ट ने तीनों के देश छोड़ने पर पाबंदी लगाई है। इस प्रकरण में अब तक गैंगस्टर एक्ट के कुल सात आरोपित जमानत ले चुके हैं। तो वहीं 22 लोगों को मामले में जमानत मिल चुकी है। घोटाले में आरोपियों को लगातार जमानत मिलते देख कांग्रेस ने इस मामले में एक फिर से हाईकोर्ट की शरण में जाने का निर्णय किया है।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top