logo
Latest

श्रीनगर गढ़वाल में 3 नवंबर से शुरू होगा “टूरिस्ट डेस्टिनेशन गाइड कोर्स”


प्रतिभागियों को विषय विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण, अनुभव साझा करेंगे दिग्गज।

ब्यूरो/उत्तराखण्ड लाइव: उत्तराखण्ड के युवाओं को एक बार फिर पर्यटन के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् और पर्वतीय पर्यटन एवम आतिथ्य अध्ययन केंद्र,हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दस दिवसीय “टूरिस्ट डेस्टिनेशन गाइड” प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रतिभागियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा गाइडिंग के गुर सिखाए जाएंगे।


श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय चौरास परिसर स्थित शैक्षणिक क्रियाकलाप केन्द्र में आयोजित यह कार्यशाला दस दिनों तक चलेगी। जिसमें प्रत्येक दिन अगल—अलग विषय विशेषज्ञों व जानकारों द्वारा अपने अनुभव साझा करने के साथ ही इसमें निहित रोजगार के विभिन्न आयामों पर भी प्रकाश डालेंगे। जानकारी देते हुए कार्यक्रम समन्वयक डॉ सर्वेश उनियाल ने बताया कि कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल द्वारा प्रात: 11 बजे किया जाएगा।

तदोपरांत समय सारिणी अनुसार एक्सपर्टस व्याख्यान शुरू हो जाएगा। बताया कि इससे पूर्व जिला टिहरी एवं देहरादून अंर्तगत “टूरिस्ट डेस्टिनेशन गाइड” प्रशिक्षण कार्यशाला की जा चुकी है। जिसके बेहतर परिणाम भी सामाने आए हैं। हाल ही में टिहरी अंर्तगत कार्यशाला में शामिल गाइड को अंर्तराष्ट्रीय पर्यटक ग्रुप को लीड करने का अवसर दिया गया।

इसी तरह इस बार पौड़ी जिला अंर्तगत यह कार्यशाल आयोजित की गई है। जिसमें प्रतिभागियों को प्रयोगात्मक अध्ययन के तौर पर पर्यटन स्थलों पर साइट विजिट करा गाइड की भूमिका एवं कार्यप्रणाली को समझाया जाएगा। डॉ उनियाल ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र के साथ—साथ पर्यटन विभाग के माध्यम से लाइसेंस भी जारी किए जाएंगे।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top