logo
Latest

ग्रिड द्वारा ट्राईसिटी यूनिफाइड स्पोर्ट्स मीट का किया आयोजन


टीम में बौद्धिक दिव्यांग छात्रों के साथ समान उम्र और क्षमता वाले सामान्य छात्रों को शामिल किया गया था

चण्डीगढ़ : राजकीय बौद्धिक दिव्यांगजन पुनर्वास संस्थान (ग्रिड), सेक्टर 31 द्वारा सोमवार को अपने रजत जयंती समारोह एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ट्राईसिटी यूनिफाइड स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें ट्राई सिटी के विभिन्न विशेष विद्यालयों एवं सामान्य विद्यालयों से करीब 70 छात्रों ने यूनिफाइड बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस गेम्स खेलीं। छात्रों में तेजी से दोस्ती, समझ और समावेशन विकसित करने के उद्देश्य से टीम में बौद्धिक दिव्यांग छात्रों के साथ समान उम्र और क्षमता वाले सामान्य छात्रों को शामिल किया गया था। इस यूनिफाइड स्पोर्ट्स का आयोजन जिम्नेशियम हाल, पंजाब यूनिवर्सिटी में किया गया।

ग्रिड द्वारा ट्राईसिटी यूनिफाइड स्पोर्ट्स
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वराज इंजन लि., मोहाली के प्लांट हेड मुकेश बंसल एवं पंजाब यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन एवं सपोर्ट के डायरेक्टर प्रोफेसर दलविंदर सिंह विशिष्ट अतिथि थे। संस्थान की संयुक्त निदेशक डॉ प्रीति अरुण ने स्मृति चिन्ह के साथ अतिथियों का स्वागत किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मनीष सैनी, आकाश, संयम ग्रोवर एवं विनीत अकूल इस स्पोर्ट्स के दौरान तकनीकी विशेषज्ञ थे। इस कार्यक्रम के समन्वयक कुमुदगिरि, रविंदर, अनीसा, शीतल नेगी, प्रियंका, रीना एवं महेंद्र थे। कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक प्राचार्या वंदना सिंह, क्लीनिक इंचार्ज डॉ रीना जैन, कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ रवि केएम, असिस्टेंट प्रोफेसर करुप्पसामी एवं संस्थान के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के परिणामों का विवरण-
टेबल टेनिस : 26 से 21 आयु वर्ग श्रेणी में ग्रिड, सेक्टर 31 से दीक्षा और अकालरूप लर्निंग पाथ स्कूल, मोहाली ने आशा स्कूल ,चंडीमंदिर की गुनगुन और सेंट स्टीफंस की आन्या को क्रमशः 11- 7 एवं 11- 9 से हराकर जीत हासिल किया । वहीं 22 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में रिलायंस से हेमंत गुप्ता और गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 56 से अरमान ने मिलकर ग्रिड, सेक्टर 31 के अभय और लर्निंग स्कूल के आदित्य को क्रमशः 11- 8 एवं 15- 13 से हराया ।

बैडमिंटन : 12 से 15 आयु वर्ग श्रेणी में सोरम से केशव और श्री गुरु गोविंद सिंह, सेक्टर 26 से अक्षत ने ग्रिड के दीपांशु और सेंट स्टीफंस के माधव को एक साथ क्रमशः 15- 8 एवं 15- 7 से हराया । वहीं 16 से 21 आयु वर्ग श्रेणी में आशा स्कूल, चंडी मंदिर के अमन और मानव मंगल, मोहाली के पारस ने मिलकर ग्रिड के जतिन और ग्रेड के ही संगम को क्रमशः 15- 10, 7 -15, एवं 15- 10 से हराकर जीत हासिल किया।रजत जयंती समारोह के आगामी कार्यक्रम की श्रृंखला में 31 अगस्त को ट्राई सिटी संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top