logo
Latest

उत्तराखंडः यहां अचानक आग लगने से कई मवेशी और शादी के लिए रखी नगदी और गाड़ी जलकर खाक…


कुमांऊ। काशीपुर के कुंडेश्वरी में ढकिया रोड पर स्थित वसन्त विहार कॉलोनी में रहने वाली अंगूरी देवी पत्नी स्व० चन्द्रपाल सिंह की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। झोपड़ियों में आग लगने से दर्जनभर से अधिक बकरियों और आधा दर्जन से अधिक मुर्गियों समेत झोपड़ियों में खड़ी बाइक और शादी के लिए एकत्र किया सामान और नकदी जलकर खाक हो गई।

सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को गेहूं की खड़ी फसलों और मकानों की तरफ बढ़ने से रोकते हुए आग पर पूरी तरह काबू पाया। टीम ने तत्काल बिना कोई देर किए मिनी हाई प्रेशर से एक हौज रिल फैलाकर व वाटर टेंडर से एक लाइन से दो हौज पाइप फैलाकर आग को पास ही में खेतों में पकी हुई खड़ी गेहूँ की फसलों और मकानों की तरफ बढ़ने से रोकते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाया।

इस दौरान आग से 16 बकरियां, 10 मुर्गियों समेत एक बाइक, बेटी की शादी के लिए एकत्र किया सामान, कपड़े, सिलाई मशीन, पंखा और रखी नकदी भी जलकर खाक हो गया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top