logo
Latest

उत्तराखंड जन चेतना मंच ने छठवें रक्तदान शिविर का किया आयोजन


चंडीगढ़ (कुलदीप धस्माना) । उत्तराखंड जन चेतना मंच चंडीगढ़ द्वारा रविवार 20 मार्च 2022 को गढ़वाल भवन परिसर सेक्टर 29 चंडीगढ़ में छठवें रक्तदान शिविर का आयोजन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 के सहयोग से किया गया अथवा मंच द्वारा अपने बीते हुए कार्यकाल में किए गए सामाजिUttarakhand Jan Chetna Manch organized the 6th blood donation campक कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम बिष्ट प्रधान गढ़वाल सभा चंडीगढ़ द्वारा की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेंद्र शर्मा संयोजक उत्तराखंड प्रकोष्ठ भाजपा चंडीगढ़ एवं अन्य विशेष अतिथियों में करण सिंह पवार, सतीश जोशी, रघुबीर सिंह पवार, अनिल शर्मा, शक्ति प्रकाश देशवाली, विक्रम पुंडीर, रवि रावत, बसंत सिंह अधिकारी, कुलवीर बिष्ट, स्वरूप सिंह रावत, रणजीत भंडारी, सुरेंद्र रावत, प्रणव चमोली, किशोरीलाल बडोनी, गुरप्रीत सिंह हैप्पी, एवं अन्य कई गणमान्य लोगों अथवा ट्राइसिटी चंडीगढ़ की सभी सभा संस्थाओ के पदाधिकारियों द्वारा रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषित वितरण किए गए इस रक्तदान शिविर में सभी वर्ग के लोगों युवाओं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एव 142 यूनिट रक्तदान करके कई मासूम और जरूरतमंद लोगों के जीवन को बचाने में अपना अहम योगदान दिया अंत में मंच के पदाधिकारियों श्री सत्य प्रकाश सेमवाल, दीपक अस्वाल, विक्रम बिष्ट, हुकुम सिंह रावत, दीपक भट्ट, दयानंद बड़थ्वाल, ज्वाला भंडारी, कैलाश भदूला, सोहन गुसाईं, अजित रावत, अनिल पवार, अनूप रावत, सोम प्रकाश कुकरेती, शंकर सिंह पवार, महेंद्र रावत, संजीव बेंजवाल, नरेश तिवारी, द्वारा उपस्थित सभी रक्त दाताओं एवं गणमान्य लोगों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। उत्तराखंड जन चेतना मंच चंडीगढ़ के मीडिया प्रभारी अजित सिंह रावत ने यह जानकारी जारी एक विज्ञप्ति में दी।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top