logo
Latest

उत्तराखंड वासियों को लगा बिजली का झटका, देना होगा 6.5 फीसदी सरचार्ज


Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक बार फिर बिजली का झटका लगा है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली बिलों पर 6.5 फीसदी सरचार्ज लगा दिया है। जिससे अब 20 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर भार पड़ेगा। यह सरचार्ज एक सितंबर से 31 मार्च 2023 के बीच उपभोक्ताओं से वसूल किया जाएगा। एक साल में दूसरी बार बिजली के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इस खबर को भी पढें :अंकिता मां ने कहा हत्यारों को मेरे हवाले करें, मैं करूंगी उनका संहार…

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यूपीसीएल की याचिका पर सुनवाई के बाद उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली बिलों पर 6.5 फीसदी सरचार्ज लगा दिया है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। बताया जा रहा है कि इसके तहत बीपीएल के करीब पांच लाख उपभोक्ताओं को छोड़कर बाकी 20 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को सात महीने तक सरचार्ज देना होगा। बता दें कि इसी वित्त वर्ष की शुरुआत में बिजली के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। ऐसे में अब सरचार्ज के नाम पर लोगों की जेब ढीली करने का यह फैसला किसी को भी रास नहीं आ रहा है।

इस खबर को भी पढें :अनिल चौहान देश के दूसरे CDS होंगे

अब इतना आएगा बिल

अगर किसी उपभोक्ता का बिल 100 यूनिट प्रतिमाह आता है तो उसे अब अपने बिल में पांच रुपये अतिरिक्त देने होंगे। यानी पहले उसका बिल का खर्च 290 रुपये आता था जो कि बढ़कर 295 रुपये हो गया है। 101 से 200 यूनिट बिल वाले उपभोक्ताओं को हर महीने 25 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं अगर बिल हर महीने का 420 रुपये का आता था तो वह अब बढ़कर 445 रुपये का आएगा। इसी प्रकार 201 से 400 यूनिट वालों को हर महीने 55 रुपये और 400 यूनिट से ऊपर वाले उपभोक्ताओं को 90 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त देने होंगे।

TAGS: No tags found

Video Ad



Top