logo
Latest

उत्तराखण्डी लोक कलाकारों को मिलेगा सम्मान।


ब्यूरो/उत्तराखण्ड लाइव : उत्तराखण्ड सिनेमा संगीत एवं संस्कृति के प्रोत्साहन व व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु यंग उत्तराखण्ड संस्था द्वारा 30 सितंबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आॅडिटोरियम में 11वां यंग उत्तराखण्ड सिने अवार्ड्स का भव्य आयोजन करने जा रही है। संस्था पिछले 10 वर्षों से यह आयोजन लगातार कर रही है।

उत्तराखण्ड के फीचर फिल्म कैटगरी के अंर्तगत निम्नलिखित श्रेणियों में कलाकारों व सम्बंधित प्रतिष्ठानों को सिने अवार्ड्स से सम्मानित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ खलनायक, सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता,सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ कहानी, सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ फिल्म। वहीं संगीत के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ गायक, गायिका,गीतकार, संगीतकार,विडियो निर्देशक व रिक्रिएशन। इसी क्रम मंे शार्ट फिल्म को भी सम्मानित करने का काम किया जाएगा।

इस दौरान आरजे काव्या ने कहा उत्तराखंड सिनेमा को सशक्त करने के लिए YUCA की 10 सालों की कोशिश शानदार साबित होगी। ललित जोशी जी ने YUCA को उत्तराखंड लोक कलाकारों और रंगमंच से जुड़े हुए लोगो के लिए एक प्रतिष्ठत मंच बताया। जो उभरते कलाकारों को भी देश स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए एक शानदार मंच प्रदान करता है। गोपाल थापा ने यंग उत्तराखंड संस्था के 10 सालो के निरंतर प्रयासों की तारीफ़ की संस्था की उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी।

यंग उत्तराखंड के महासचिव अनूपडोबरियाल ने कहा है कि उत्तराखंडी सिनेमा संगीत जगत के कलाकारों के व्यापक प्रचार प्रसार में यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स अपना एक महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका अदा कर रहा है जिसकी प्रशंसा कला-संस्कृति जगत के हर लोग कर रहे हैं। यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स को पिछले 9 -10 सालों से भरपूर प्यार भी मिल रहा है और इसी काये सुखद परिणाम है कि आज भी हमें इस कार्यकर्म को बेसब्री के साथ करने की ऊर्जा प्राप्त होती है जबकि संस्था के सभी सदस्य अपने निजी निजी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं और समाज के लिए अपना बहुमूल्य समय निकाल रहे हैं। महासचिव अनूप डोबरियाल ने यह भी अपील की है कि दिल्ली एनसीआर में रहने वाले सभी लोग 30 सितम्बर को जवाहरलाल नेहरू इनडोर ऑडिटोरियम लोधी रोड़ नई दिल्ली में जरूर पहुचें।कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सोशल मीडिया एवं वेबसाइट www.yucineawards.com के माध्यम से प्रेषित की जायेगी।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top