Latest
विनोद चड्ढा फिर से श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मण्डल के प्रधान चुने गए
Uttarakhand Live September 24, 2023
चण्डीगढ़ : श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मण्डल, सेक्टर 29-ए के चुनाव पुरुषोत्तम महाजन की देखरेख में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए जिसमें विनोद चड्ढा एक बार फिर सर्वसम्मति से संस्था के अध्यक्ष चुने गए। सेक्टर 29 स्थित श्री बाबा बालक

नाथ मंदिर परिसर में हुए संस्था के चुनाव में अन्य पदों के लिए भी पदाधिकारी चुने गए जिनमें अशोक शर्मा को चेयरमैन, कमलेश चन्दर पटपटिया को महासचिव तथा तरसेम चंद शर्मा को कैशियर नियुक्त किया गया जबकि मुरारी लाल शर्मा को उपाध्यक्ष, सतीश राणा को ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी, उज्जागर राम को प्रोपेगंडा सेक्रेटरी, विनोद कुमार को असिस्टेंट सेक्रेटरी व सत देव सूद को ऑडिटर चुने गए।
Video Ad

Top