logo
Latest

वार्ड नं. तीन से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निगमायुक्त के समक्ष मांगे रखीं


अतिक्रमण नोटिस, प्रॉपर्टी टैक्स को वापिस लेने व साफ-सफाई, सीवरेज की समस्या हल करने की मांगे की

प्रतिनिधिमंडल

चण्डीगढ़ : वार्ड नं 3 से कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल म्युनिसिपल कमिश्नर आनंदिता मित्रा से मिला और उनसे वार्ड में आ रहे अतिक्रमण नोटिस और प्रॉपर्टी टैक्स को वापिस लेने की मांग की। इसके अलावा वार्ड में साफ-सफाई, सीवरेज की समस्या व बरसात से पहले बरसाती नालों की सफाई आदि के मुद्दे भी उठाए जिस पर निगमायुक्त ने जल्द इन सभी मांगों को हल करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष राजीव मौदगिल, कांग्रेस प्रदेश सचिव रवि ठाकुर, वार्ड नंबर 3 ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, ईडब्ल्यूएस कॉलोनी अध्यक्ष मुकेश चौधरी, कॉलोनी सेल के वाइस चेयरमैन अमृत लाल (काला) के साथ साथ कांग्रेस पार्षद जसबीर सिंह बंटी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: श्री हेमकुंड साहिब के लिए गुरुद्वारा ऋषिकेश से संगत रवाना

TAGS: No tags found

Video Ad


Top