logo

Who We Are

उत्तराखण्ड राज्य से प्रसारित होने वाला Uttarakhand Live News Portal खबरों की दुनिया का एक ऐसा डिजिटल माध्यम है, जिसके जरिए आप अपने देश व राज्यों के अलावा वैश्विक स्तर पर प्रभावित करने वाली दुनिया की महत्वपूर्ण घटना से रूबरू होते हैं।
वर्ष 2010 में उत्तराखण्ड लाइव पहली बार मासिक पत्रिका के रूप में अपने अस्थित्व में आया। देश व राज्य के विभिन्न विषयों व क्षेत्रों की एक्सक्लूजिव खबरों को स्थान देकर पत्रिका ने जनता का विश्वाश जीत कर बड़े मुकाम हांसिल किए। बदलते दौर के डिजिटल भारत व लोगों की डिमांड को देखते हुए उत्तरखण्ड लाइव आज पोर्टल की शक्ल में आप सबके बीच है।


Our Mission

समाज में घटने वाली हर छोटी बड़ी घटना व उसके पीछे छिपे मूल कारकों को तथ्यों के साथ आप तक पहुंचा कर आपको जागरूक बनाए रखना ही हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है। शिक्षा व युवा काॅलम के माध्यम से युवाओं के भीतर छीपी रचनात्मकता व सामान्य ज्ञान को बढ़ाना, आपकी कलम से काॅलम के जरिए लेखन में रूचि रखने वालों को मंच देना व मेरे हमसफर काॅलम के जरिए अपने जीवन के खट्टे-मीठे पलों को दुनिया से साझा करने का अवसर प्रदान करना ही हम अपने जिम्मेदारी समझते हैं। इसके अलावा बोली भाषा काॅलम के जरिए उत्तराखण्ड की बोली का प्रचार प्रसार करना, पहाड़ की समस्या व उसके समाधान को खोज कर उत्तराखण्ड की संस्कृति का संवर्धन व संरक्षण करना हमारा लक्ष्य है।

पार्टल पर उपलोड की जाने वाली खबर और सम्पादकीय लेख को गहन विश्लेषण और तथ्यात्मक अध्ययन के विभिन्न मापदण्डों से होकर गुजरना पड़ता है। पोर्टल के माध्यम से आप तक रचनात्मक, मनोरंजन, शिक्षा, लाइफस्टाइल, खेल व राजनीति के अलावा भी विभिन्न क्षेत्रों व विषयों पर आधारित ख़बरें आप तक पहुंचाना ही हमारी टीम का एक मात्र लक्ष्य है।

Our Vision

समाज हित में तत्पर उत्तराखण्ड लाइव न्यूज पोर्टल एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहा है।

उत्तराखण्ड की संस्कृति व उसकी पहचान को वैश्विक पटल पर लाना व उसकी प्रगति के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को एक मंच पर लाना ही इसका विजन है। इसके अलावा युवाओं के भीतर छिपी काबीलियत को निखार कर उन्हें मंच प्रदान कर सही दिशा में रोजगार के लिए प्रेरित करना।

विभिन्न प्राकृतिक संपदा के धनी उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकारी तंत्र का सहयोग करना। इसके अलावा पहाड़ के रहन-सहन व खान-पान को वैश्विक पटल पर भी पहचान मिले ऐसा हमारा विज़न है। आपका मंच कार्यक्रम के तहत गांव के विकास के लिए लोगों और जिम्मेदार प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाकर चर्चा कर समाधान तक पहुंचना भी हमारे विजन में शामिल है।

धन्यवाद


Top