Uttarakhand Live News logo
“केमिकल्स के क्षेत्र में विश्वसनीय है व्यास इंजीनियर्स”

Shanti Vyas

Proprietor

“केमिकल्स के क्षेत्र में विश्वसनीय है व्यास इंजीनियर्स”

व्यास इंजीनियर्स, पिछले 5 वर्षों से लिक्विड क्लीनिंग एवं सैनेटरी प्रोडक्ट्स में डील करते हुए एक ब्रांड बनता जा रहा है। वहीं सटोल लिक्विड केमिकल प्रोडक्ट्स का अधिकृत विक्रेता है। प्रोडक्ट की गुणवत्ता और विश्वासनियता ही व्यास इंजीनियर्स की पहचान है। उत्तराखंड के विभिन्न नामचीन होटल,अस्पताल और प्रतिष्ठान में व्यास इंजीनियर्स के फिनायल, फ्लोर क्लीनर, सैनेट्री प्रोडक्ट व हैंडरब इत्यादि प्रयोग में लाए जाते हैं। कस्टमर सैटिस्फैक्शन के साथ व्यास इंजीनियर्स सैनेट्री कैमिकल के क्षेत्र में अपने प्रोडक्ट क्वालिटी के लिए जाना जाता है।

नए, आकर्षक एवं कारगर प्रोडक्ट्स व केमिकल के लिए संपर्क करें “व्यास इंजीनियर्स
पताव्यास इंजीनियर्स, शांति नगर,ढालवाला, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड।

Contact: +91-9411778328, +91-7017342201
Email : vyasengineers23@gmail.com, satolrishikesh@gmail.com
Products details :- Handwash, Glass Cleaner, Dishwash Rinse Aid

Top