अनिल दुबे के जन्मदिवस पर लगाए रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रक्त हुआ एकत्र, बना जनसेवा का उत्सव
जन्मदिन पर उपहार नहीं, जिंदगी बचाने का संकल्प : अनिल दुबे
चंडीगढ़ : पूर्वांचल समाज के लोकप्रिय नेता और चंडीगढ़ के पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार दुबे ने अपने जन्मदिवस को समाज सेवा के महापर्व में बदल दिया। सुंदरनगर स्थित सामुदायिक केंद्र में रौनक सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीसरे रक्तदान शिविर में 111 रक्तदाताओं ने भाग लेकर यह दिखा दिया कि चंडीगढ़ का युवा सिर्फ उत्सव नहीं, उपयोगी कार्यों में विश्वास रखता है।रक्तदान शिविर एक राजनीतिक शो नहीं, बल्कि जन भागीदारी की मिसाल बन गया। शिविर में मौजूद नेताओं ने ना सिर्फ मंच साझा किया, बल्कि रक्तदाताओं को प्रेरणा भी दी। इनमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू एवं विशिष्ट अतिथि चंडीगढ़ अध्यक्ष जतिन्दर पाल मल्होत्रा, मेयर हरप्रीत कौर बबला, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबला, श्री हिन्दू तख़्त चंडीगढ़ के अध्यक्ष मनीष दुबे (बबलू दुबे),राकेश दुबे, पूर्व मेयर सर्बजीत कौर, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर जगतार सिंह जग्गा, पार्षद कंवर राणा, सौरभ जोशी, मृणाल यादव, डेराबस्सी से रमेश राणा, चन्द्रमा मिश्रा, बलजीत सिंह सिद्धू, महेन्द्र नाथ दुबे, अरविन्द दुबे, नरेश पंचाल, भाजपा महामंत्री रामबीर भट्टी, अमित राणा, मिनाक्षी ठाकुर, संजीव राणा, गणेश झा, अभय कुमार झा, विनय मास्टर, अनिल दुबे की टीम से जुड़े ओमप्रकाश यादव, रवि कुमार, सोनी गोयल (हरियाणा मार्बल), और रमन गैस एजेंसी से रमन, मन्नू भसीन, जेपी राणा, बिहार परिषद से उमाशंकर, यादव कल्याण सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष कृपा संधू यादव, क्रांति शुक्ला, आप नेता देशराज सनावर व गुरुदेव यादव आदि इस अवसर पर मौजूद रहे।
सेक्टर 16 अस्पताल की टीम ने शिविर में रक्त संग्रहण की प्रक्रिया को अंजाम दिया। इस मौके पर ऑपरेशन सेल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने भी रक्तदान किया और कहा रक्तदान सिर्फ एक सेवा नहीं, ये सामाजिक जिम्मेदारी है।