अजय टम्टा ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली
नई दिल्ली : अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से चौथी बार चुनाव जीतने वाले अजय टम्टा को मोदी 3.O में जगह मिली है। अजय टम्टा ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. टम्मा तीसरी बार लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए हैं। पहले भी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, उत्तराखंड के अल्मोड़ा लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं उन्हें किस मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलेगी इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. अजय टम्टा ने कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा को चुनाव हराकर जीत दर्ज की है। अजय टम्टा ने राज्य मंत्री पद में जगह मिलने के बाद अजय टम्टा ने कहा कि सबसे पहले तो अपने संसदीय क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने सांसद के रूप में लगातार चौथी बार जिम्मेदारी दी है. आने वाले वक्त में जो भी जिम्मेदारी पीएम के मार्गदर्शन में मिलेग। उस जिम्मेदारी को मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा । बता दें कि 2014 में जब टम्टा पहली बार निचले सदन के लिए चुने गए थे, तो उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में कपड़ा राज्यमंत्री बनाया गया था।