सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्ट्राग्राम हुआ डाउन
यूजर्स हो रहे परेशान,हैरान।
एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्ट्राग्राम डाउन हो गया है। अचानक मंगलवार करीब सवा नौ बजे यूजर्स अपने फेसबुक एकाउंट से लॉग आउट हो गए। वहीं इंस्टाग्राम भी डाउन हो गया। जानकारी न होने से लोग परेशान हो गए। एक दूसरे को कॉल करने पर पता लगा कि अन्य यूजर्स भी इसी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बहुत से यूजर्स को उनके एकाउंट हैक होने का डर सता रहा था। यूजर्स न तो मैसेज भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे है।
इससे पहले भी पिछले वर्ष जुलाई माह में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram गुरुवार दोपहर को अचानक डाउन होने से यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा. Meta का फोटो एंड वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram के डाउन होने का प्रभाव पूरी दुनिया पर देखा गया. इससे पहले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp भी बुधवार देर रात को अचानक डाउन हो गया था. इस वजह से यूजर्स न तो मैसेज भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे.