जीजीडीएसडी कॉलेज में इंटरनेशनल एसडी एमयूएन के 12 वें संस्करण का आयोजन
जिम्बाब्वे और नेपाल के प्रतिनिधियों सहित लगभग 200 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
चंडीगढ़। एसडी एमयूएन क्लब की ओर से डिजिटल सेफ्टी क्लब के सहयोग से जीजीडीएसडी कॉलेज में इंटरनेशनल एसडी मॉडल यूनाइटेड नेशंस के अपने बहुप्रतीक्षित 12वें संस्करण का आयोजन किया गया। यह दो दिवसीय कांफ्रेंस शनिवार को संपन्न हुई। इस वर्ष के एमयूएन का विषय ‘सद्र-ए-सियासत’ था, जिसमें जिम्बाब्वे और नेपाल के प्रतिनिधियों सहित लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन हुए उद्घाटन समारोह में आईपीएस अधिकारी व मनीमाजरा की थाना प्रभारी श्रुति अरोड़ा और यूनाइटेड नेशंस इंफॉरमेशन सेंटर, नई दिल्ली के डॉयरेक्टर डैरिन फरांट संयुक्त तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अपने संबोधन में दोनों ने वैश्विक नागरिकता और अंतर-सांस्कृतिक संवाद को बढ़ावा देने के लिए इस मंच की सराहना की।
फरांट ने अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि युवा आवाजों और डिजिटल विमर्श से तेजी से आकार ले रही दुनिया में एसडी एमयूएन जैसे आयोजन छात्रों को विचारशील नेता और जिम्मेदार वैश्विक नागरिक बनने के लिए सशक्त बनाते हैं। वहीं, श्रुति अरोड़ा ने कहा कि आईपीएस की यात्रा ने उनमें धैर्य, अनुशासन और उद्देश्य के प्रति गहरा सम्मान पैदा किया – ऐसे गुण जो वह आज के युवा प्रतिनिधियों में देखती हैं। सच्चा नेतृत्व संवाद से शुरू होता है और वह सभी की इन भूमिकाओं को इतनी स्पष्टता और दृढ़ विश्वास के साथ अपनाने की सराहना करती हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रुति अरोड़ा के स्वागत से हुई। डॉ. मोनिका सोनी और डॉ. रुपिंदर औलाख द्वारा उन्हें पौधा भेंट किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलन समारोह और मुख्य अतिथि का अभिनंदन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत उत्साहपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने गणेश वंदना और जातिगत राजनीति पर एक नाटक के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन की शुरुआत गैवल समारोह के माध्यम से की गई।
इस दो दिवसीय कांफ्रेंस में, एसडी एमयूएन 2025 ने जिन समितियों की मेजबानी की उनमें लोकसभा, संयुक्त राष्ट्र महासभा, निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा समिति , महिलाओं की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र आयोग , और अंतर्राष्ट्रीय प्रेस शामिल थीं। प्रत्येक समिति ने वैश्विक और राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार किया तथा गहन बहस, कूटनीति और समाधान निर्माण को आमंत्रित किया। उत्कृष्टता को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए, विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को 50,000 रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार दिए गए, जिससे एसडी एमयूएन 2025 बौद्धिक रूप से प्रेरक और पुरस्कृत दोनों बन गया।