logo
Latest

कांगड़ा वैली वेल्फेयर ऐसोसियेशन का 20वां वार्षिक उत्सव आयोजित


लोक गीतों और नृत्यों के साथ लोगों ने उठाया हिमाचली धाम का आनंद

चंडीगढ़ । देवभूमि कांगड़ा वासियों के चंडीगढ़ ट्राइसिटी की एसोसिएशन – कांगड़ा वेली वेलफेयर एसोसिएशन रविवार को सेक्टर 35 स्थित आईएमए सभागार में अपना बीसवां वार्षिक उत्सव आयोजित किया। कार्यक्रम मे लगभग 250 सदस्यों व उनके परिवार ने भाग लिया। सभा के सभा एग्जीक्यूटिव सदस्यों ने मुख्यातिथि संजय भटनागर का स्वागत किया जिसके बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।

मंच का संचालन कर रही सुनीशा ने आये दर्शकों को क्विज के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न पहलूओं से अवगत करवाया। इस दौरान महासचिव अनुज महाजन ने एसोसिएशन की वार्षिक रिपोर्ट पेश की जवकि वित्त सचिव प्रदीप कुमार ने एसोसिएशन का लेखाजोखा पेश किया। समारोह के दौरान पर्यटन स्थल कांगड़ा की संस्कृति को बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने संगीत, नृत्य, नाटी और कविता के रुप में प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम के अंत में हिमाचल के पारम्परिक भोज – कांगड़ी धाम आये लोगों को लंच के रुप में परोसा गया। यह धाम नगरोटा से विशेष रुप से आमंत्रित रसोइयों द्वारा तैयार की गई थी जिसमें 12 प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन पकाये गये थे। लोगों ने धाम का भरपूर आनंद उठाया।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top