शहीद उधम सिंह की शहादत को समर्पित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मिशन द अवेकनिंग का 24वां रक्तदान शिविर, 182 लोगों ने किया रक्तदान
जजों ने भी किया रक्तदान, अंगदान व स्टेम सेल दान के लिए भी लोगों को किया गया जागरूक
चण्डीगढ़ : शहीद उधम सिंह के बलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए मिशन द अवेकनिंग द्वारा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट चंडीगढ़ में 24वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर वकीलों, न्यायिक अधिकारियों, पुलिस कर्मियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में कुल 182 लोगों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। शिविर में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रधान अशोक चौहान, उप प्रधान संदीप गुजर, सचिव आशीष शर्मा, जॉइंट सचिव पूजा दीवान और ट्रेज़रार उज्जवल भसीन, पूर्व प्रधान सुनील टोनी, पूर्व प्रधान रोहित खुल्लर, विनोद वर्मा, परमिंदर सिंह, सुनील नारंग, जगदीश शर्मा, भाग सिंह सुहाग, रविंदर शर्मा, रजत बक्शी, विवेक शर्मा, अमनदीप सिंह, प्रीक्षित, सर्बजीत कौर, मंजीत सिंह, गुरचरण कौशल, पोलास्ट देव शर्मा एवं चंडीगढ़ कांग्रेस प्रधान एचएस लक्की, एडवोकेट लेख राज शर्मा, एडवोकेट जयवीर यादव और एडवोकेट प्रताप सिंह जो पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के सदस्य हैं, तथा बार काउंसिल और जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।इस अवसर पर सेशन जज हरि सिंह ग्रेवाल समेत न्यायाधीशों ने शिविर में शिरकत की। न्यायाधीशों मोहित, डॉ. परीक्षित और कुशल कुमार यादव ने स्वयं भी रक्तदान करके समाज को प्रेरित किया।
अंगदान और स्टेम सेल दान जागरूकता अभियान चलाया
रक्तदान के साथ-साथ अंगदान और स्टेम सेल दान के महत्व पर भी लोगों को जागरूक किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि यह दान गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के जीवन में नई उम्मीद जगाता है।
आयोजक का संदेश रक्तदान करें और शहीदों से प्रेरणा लें
शिविर के आयोजक सीनियर एडवोकेट राजेश शर्मा ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। हर व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की कि शहीद उधम सिंह की शहादत के अवसर पर केवल छुट्टी देने के बजाय दो घंटे का विशेष समय तय कर शहीदों के बलिदान के बारे में छात्रों और युवाओं को बताया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी को उनके अदम्य साहस और देशभक्ति की सही जानकारी मिल सके।
शहीद उधम सिंह के आदर्श आज भी प्रेरणा का स्रोत
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि शहीद उधम सिंह का बलिदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का स्वर्णिम अध्याय है। उनकी शहादत पर आधारित ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराते हैं।