logo
Latest

रक्तदान शिविर में 25 लोगों ने रक्तदान किया


श्रीनगर:  बीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर एवं राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन इकाई ने आरएसएस एकेश्वर शाखा के सहयोग से राइंका एकेश्वर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के 25 लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का भी डॉक्टरों ने चेकअप कर निदान किया। कार्यक्रम में स्थानीय निवासी सूरज सिंह, गंगोत्री नंदन और नरेश के प्रयासों से यह शिविर संपंन हो पाया।

इस मौके पर ब्लड़ बैंक प्रभारी डॉ. सतीश कुमार एवं शिविर समन्वयक डॉ. अमन भारद्वाज, डॉ. विक्टर मसीह ने रक्तदान करने के लिए पहुंचे सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया। कहा कि रक्तदान करना एक महान कार्य है, इससे जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का आभार प्रकट किया

TAGS: No tags found

Video Ad


Top