logo
Latest

सीयू के रक्तदान शिविर में 391 यूनिट रक्त हुआ एकत्र 


डॉ. खुशप्रीत कौर, दानिक्स, उप-मंडल मजिस्ट्रेट (पूर्व), चण्डीगढ़ ने किया उद्घाटन 

चण्डीगढ़ / मोहाली :  चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय (सीयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों दोनों की ओर से भारी उत्साह देखा गया। शिविर के दौरान पीजीआईएमईआर और जीएमसीएच-32 के ब्लड बैंकों के सहयोग से 391 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

शिविर का उद्घाटन डॉ. खुशप्रीत कौर, दानिक्स, उप-मंडल मजिस्ट्रेट (पूर्व), चण्डीगढ़ ने किया। इस अवसर पर, चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्र मामले विभाग के कार्यकारी निदेशक, ब्रिगेडियर (डॉ.) गगन दीप सिंह बाथ ने इस नेक कार्य में स्वयंसेवकों के निस्वार्थ योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें बैज प्रदान कर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पंजाब राज्य शाखा, चण्डीगढ़ के सहयोगात्मक सहयोग और सीयू के एनएसएस स्वयंसेवकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

TAGS: No tags found

Video Ad


Top