logo
Latest

5 सिगनल वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया


चंडीगढ़। 5 सिगनल वाहिनी द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंन्तर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन लक्ष्मी नारायण और हनुमान मंदिर के साथ ही सेक्टर 20 के आसपास के एरिया में किया गया । जिसमें 5 सिगनल वाहिनी के कमाण्डेन्ट विशाल कन्डवाल तथा अन्य अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विशाल कन्डवाल, कमाण्डेन्ट-5 सिगनल वाहिनी, केरिपुबल ने इस अवसर पर आह्वान किया कि स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से अपने दैनिक जीवन में कार्यालयीय,निजी गतिविधियों में प्रयोग में लिए जाने वाले सभी प्रकार के एकल प्रयोग प्लास्टिक का उपयोग न किया जाए एवं सभी नागरिकों को इस हेतु प्रेरित करने पर जोर दिया ताकि स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सके। साथ ही यह भी अवगत कराया कि अगर हमें रोगों से दूर रहना है तथा स्वस्थ जीवन जीना है तो हमें स्वच्छता को अपने दैनिक दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए । इस संबंध में कमाण्डेंट द्वारा उपस्थित अन्य अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारीयों एवं जवानों को शपथ दिलायी गयी।


कार्यक्रम के अन्त में विशाल कन्डवाल, कमाण्डेन्ट-5 सिगनल वाहिनी, केरिपुबल, हेल्लोमाजरा चंडीगढ़, द्वारा स्वच्छता अभियान के अवसर पर उपस्थित होने के लिए अन्य सभी अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों एवं जवानों का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर चलाये गये स्वच्छता अभियान को सफल बनाया है। इसके अतिरिक्त स्वचछता ही सेवा कार्यक्रम जोकि 14 से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है उसमें भी सभी को शामिल रह कर स्वच्छता के प्रति कार्य करने हेतु प्रेरित किया । इसके लिए सभी के प्रति अपना हार्दिक धन्यवाद व आभार भी प्रकट किया। उन्होनें सभी से भविष्य में भी ऐसे ही अपना सहयोग प्रदान करने की कामना के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top