चण्डीगढ़ रामलीला कमेटी द्वारा 59वीं श्री रामलीला और दशहरा की निमंत्रण पत्रिका जारी
चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ रामलीला कमेटी, नेहरू पार्क, सेक्टर 22 बी द्वारा 59वीं श्री रामलीला और दशहरा की निमंत्रण पत्रिका जारी की गई। इस अवसर पर संयोजक राहुल गुप्ता ने श्री रामलीला कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 20 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक रामलीला ग्राउंड (अरोमा होटल के नजदीक) श्री रामलीला का मंचन होगा और दशहरा पर्व 2 अक्टूबर को सर्कस ग्राउंड, सैक्टर 17 में होगा।
इस अवसर पर समाजसेवी जगमोहन गर्ग, प्रधान, महाराज अग्रसेन ट्रस्ट, दमनप्रीत सिंह, पार्षद, रविकांत शर्मा, पूर्व मेयर, पवन गर्ग, पूजा घई, राखी शर्मा, रमेश मित्तल, सुशील गर्ग, गुरप्रीत सिंह, नरेश कुमार, कस्तूरी लाल बंसल, प्रदीप बंसल, विजय शर्मा, पवन कुमार बंसल और चण्डीगढ़ रामलीला कमेटी के अन्य सदस्य वरिंदर ढींगरा, संजीव शर्मा, प्यारा सलूरिया, अनिल खत्री, अमित रोशन, दविंदर छाबड़ा, विक्की बत्रा आदि उपस्थित रहे।