logo
Latest

स्वर्गीय कमलेश मलकानियां की जयंती पर 70 लोगों ने किया रक्तदान


एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखें : रंजीता मेहता

चण्डीगढ़ : देश प्यार की संस्थापक संपादिका स्व. श्रीमती कमलेश मलकानियां की याद में श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा बूथ मार्केट वैल्फेयर एसोसिएशन एवं मैकेनिक वैल्फेयर एसोसिएशन, निष्काम सेवक जत्था के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट के ब्लड बैंक की टीम रक्त एकत्रित करने पहुंची। शिविर का शुभारंभ हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, बूथ मार्केट वैल्फेयर एसोसिएशन के राहुल गर्ग ने किया।

ट्रस्ट के प्रधान राकेश संगर ने बताया कि बूथ मार्केट वैल्फेयर एसोसिएशन, मैकेनिक वैल्फेयर एसोसिएशन, निष्काम सेवक जत्था के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। शिविर में 70 लोगों ने रक्तदान किया। उनके साथ गुलशन कुमार, संजोगिता, ऋषभ नारंग, मक्खन सिंह, सुरजीत सिंह उपस्थित रहे। राकेश संगर ने बताया कि स्व. कमलेश मलकानियां जब कैंसर से जूझ रहीं थी, तो उन्हें रक्त की बहुत आवश्यकता पड़ी जिसके बाद उनके परिवार ने यह शिविर आयोजित करवाया। राकेश संगर ने कहा कि सर्दियों में रक्त की भारी कमी हुई है। कई अस्पतालों में रक्त खत्म हो रहा है। रक्तदान करना बहुत आवश्यक है। जो लोग स्वस्थ हैं, उन्हें अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से रक्त के सभी टेस्ट हो जाते हैं, जो हम हजारों रुपये खर्च करने के बाद करवाते हैं। रक्त का पता नहीं कि कब जरुरत पड़ जाएग। रक्तदान से बढक़र कोई सेवा नहीं होगा। जब किसी जरुरतमंद को प्लेटलेट्स और रक्त दान करने के लिए कोई जाता है, वह उसे भगवान का रुप मानने लगते हैं। इसलिए युवाओं को अपने शरीर स्वस्थ रखकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।


रंजीता मेहता ने कहा कि लोगों को रक्तदान के नेक कार्य में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखें। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हितैषी फाउंडेशन के चेयरमैन भारत हितैषी ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए बढ़चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए। अरविनकेयर फाउंडेशन के चेयरमैन भारत हितैषी ने कहा कि थेलेसिमिया और कैंसर पीडि़तों के लिए रक्त होता जरुरी होता। आज रक्त की कमी है, इसलिए लोगों को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। रोटरी क्लब आफ मिडटाउन पंचकूला के प्रधान पंकज कपूर ने कहा कि समाज में रक्तदान के लिए जागरुक होना बहुत जरुरी है।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top