Latest
अहिंसा चैरिटेबल सेवा समिति के रक्तदान शिविर में 72 यूनिट रक्त एकत्र
Uttarakhand Live
July 8, 2025
चण्डीगढ़ : अहिंसा चैरिटेबल सेवा समिति, चण्डीगढ़ द्वारा 5वें रक्तदान शिविर का आयोजन सेक्टर 38 वैस्ट कम्युनिटी सेंटर में किया गया। इस रक्तदान शिविर में डीजीपी हरियाणा संजीव कुमार जैन, चीफ इंजिनियर, चंडीगढ़ सीबी ओझा व भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश सचिव शशि शंकर तिवारी मुख्य अतिथि रहे।
संस्था के संयोजक राजिंदर जैन व आरपी जैन, अध्यक्ष अजय जैन, उपाध्यक्ष सुरिंदर जैन, सचिव रजनीश जैन, सह कोषाध्यक्ष मोहित जैन, समाज रत्न नवरत्न जैन, अमित जैन, यशपाल अग्रवाल, नरेश गुप्ता, हंस जैन, अंकित जैन, विनय जैन, आरके जैन, परवीन जैन, पवन बिंदल, राकेश अग्रवाल, पूर्व मेयर केवलकृष्ण आदिवाल, जोरा सिंह, सुमित शर्मा, बबीता, सागर, बबलू केसला, मनोज यादव आदि इस अवसर पर मौजूद रहे। इस रक्तदान शिविर में 72 यूनिट रक्तदान हुआ।
Top