10 लाख तक पहुंच रही टिहरी की 72 वर्ष पुरानी रामलीला।
गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के गीतों से हुई शुरूआत।
देहरादून के आजाद मैदान में हो रहा भव्य मंचन।
कुलदीप धस्माना/उत्तराखण्ड लाइव: उत्तराखण्ड के रैवासी एक बार फिर से टिहरी में 72 वर्ष पूर्व सन 1952 में होने वाली रामलीला के भव्य मंचन का आनंद ले सकेंगे। आयोजकों द्वारा इस रामलीला का लाइव टेलिकॉस्ट सोशल मीडिया पर किया जा रहा है। तीन अक्तूबर से शुरू हुई यह रामलीला 13 अक्तूबर तक चलेगी। जिसका सीधा प्रसारण आप उत्तराखण्ड लाइव के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/share/v/5tC1hhwQN84nVBW4/?mibextid=qi2Omg पर भी देख सकते हैं।
बीते गुरूवार को देहरादून के टिहरी–नगर के “आजाद मैदान, टिहरी नगर, निकट बंगाली कोठी, दून यूनिवर्सिटी रोड पर ” श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून (पंजी.)” की ओर से भव्य रामलीला मंचन का आरम्भ किया गया। जिसकी शुरूआत में गढ़रत्न नरेन्द्रर सिंह नेगी ने टिहरी डूबण लैगी गीत से सबको मंत्रमुग्द कर दिया। दरअसल यह रामलीला कभी पुरानी टिहरी में होती थी जो अब डैम बनने से जलमग्न हो गई ” श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून (पंजी.)” द्वारा इस रामलीला मंचन को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया गया। जिसके फल स्वरूप यह रामलीला देहरादून में की जा रही है।
” श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून” के अध्यक्ष अभिनव थापर ने कहा की गढ़वाल की ऐतिहासिक राजधानी रामलीला 1952 से पुरानी टिहरी की रामलीला 1952 के ‘आजाद मैदान में 2002 तक टिहरी के डूबने तक होती रही और टिहरी के जलमग्न होने के बाद देहरादून में इसको 21 वर्षों बाद भव्य रूप से 2023 में पुनर्जीवित किया गया। 2023 में आयोजित भव्य रामलीला में विशेष आकर्षण के रूप में उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार Laser Show व Digital Live Telecast का प्रसारण किया गया था जिससे विभिन्न माध्यमों के द्वारा हमारे रामलीला मंचन को 2023 में रिकॉर्ड 10 लाख लोगो तक पहुंचने में सफलता पाई। इससे गढ़वाल के इतिहास को भव्य रूप से पुनर्जीवित करने का मौका मिलेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए मनोरंजन से अपने इतिहास और सनातन धर्म की परंपराओं के साथ जुड़ने का अवसर भी मिलेगा। इस बार 2024 में रामलीला–मंचन में विशेष आकर्षण के रूप में उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार Digital Live Telecast System से रामलीला मंचन का प्रसारण को 50लाख से अधिक दर्शको द्वारा देखा जाएगा।
विधायक विनोद चमोली ने कहा कि ऐतिहासिक गढ़वाल की धरोहर का पुनर्जीवित होना, हम सबके लिए गर्व की बात है। गढ़वाली के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने ‘टिहरी डूबनू’के शानदार प्रस्तुति से सभी दर्शकों को भावुक कर दिया। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने भव्य आयोजन से इतिहास को जोड़ने को पहल की सराहना करी। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि ऐसे भव्य रामलीला मंचन से समाज में युवाओं में भी रामलीला का प्रसार होगा। प्रसिद्ध रेडियो जॉकी RJ काव्या ने कहा की इस भव्य रामलीला आयोजन से उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
रामलीला प्रथम दिवस में आज कैलाश लीला व राम–सीता जन्म का मंचन हुआ। इस बार रामलीला में विशेष आकर्षण के रूप में उत्तराखंड के ऐतिहासिक “Laser Show” व Digital Live Telecast का प्रसारण किया जाएगा। उल्लेखनीय है की अजबपुर, देहरादून स्थित ” टिहरी नगर ” में रामलीला में चौपाई, कथा, संवाद,मंचन आदि सब पुरानी टिहरी की 1952 से चली आ रही प्रसिद्ध व प्राचीन रामलीला के जैसा ही हुआ, जिससे गढ़वाल के लोगों का अपनत्व देहरादून में भी जुड़ा रहे। कार्यक्रम में अध्यक्ष अभिनव थापर, अतिथिगणों में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, विधायक भगवानपुर ममता राकेश व अन्य ने भाग लिया।