अपने कर्तव्यों का पालन करके एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं : डॉ. आभा सुदर्शन
चण्डीगढ़ : पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46,में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आभा सुदर्शन द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। प्रधानाचार्य डॉ. सुदर्शन ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस युवा पीढ़ी को उन मौलिक दर्शन और मूल्यों के बारे में शिक्षित करता है, जिन पर हमारा संविधान आधारित है। उन्होंने कहा कि अधिकारों पर जोर देने के साथ-साथ यह बहुत महत्वपूर्ण है कि समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति भी ईमानदार हो । उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन करके एक स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। विद्यार्थियों ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार रखे। छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने दिन की भावना को और बढ़ा दिया। समारोह में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर मिठाइयों का वितरण भी किया गया।