logo
Latest

वर्ल्ड हैल्थ डे पर चंडीगढ़ में आयोजित होगी चंडीगढ़ हाफ मेराथन


चंडीगढ़: युवाओं की नशे से दूरी बनाये रखने और खेल के प्रति लगाव बढ़ाने की दिशा में चंडीगढ़ में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बीएम एजुकेशन चंडीगढ़ हाफ मेराथन का आयोजन किया जा रहा है। 7 अप्रैल को होने वाली इस मेराथन में चंडीगढ़ समेत सचूचे क्षेत्र से लगभग एक हजार धावक भाग ले रहे हैं। इस आयोजन को फिट फाउंडेशन का समर्थन प्राप्त है। मैराथन का विषय रन अगेंस्ट ड्रग्स, रन फॉर लाइफ है।

गुरुवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान आयोजक सरमंग सोसायटी और सरमंग एडवेंचर टूर्स के प्रतिनिधियों ने बताया कि सेक्टर 1 स्थित चंडीगढ़ क्लब से यह मेराथन शुरु होकर आईटी पार्क से मोड़ लेगी और चंडीगढ़ क्लब में ही सम्पन्न होगी। हाॅफ मेराथन के अलावा प्रतिभागी दस और पांच किलीमीटर की दौड़ में भी हिस्सा ले सकेंगें। बच्चों में दौड़ के प्रति रुचि बढ़ाने की दिशा में दो किलोमीटर की फन रन का भी आयोजन किया जायेगा। रेस डायरेक्टर अनिल मोहन ने बताया कि गत वर्ष जुलाई में भी उनके द्वारा हाफ मैराथन का आयोजन किया गया था जिसमें व्यापक उत्साह देखने को मिली। और उसी से प्रेरित उन्होंने 7 अप्रैल को मनाए जाने वाले विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हाफ मेराथन का आयोजन किया है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिये ऐसे आयोजन सार्थक साबित होते हैं। उन्होंनें आहवान किया कि युवा इस खेल यानि दौड़ को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये जिससे की वे सदैव स्वास्थ्य और निरोग रहेंगें। उन्होंने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हाफ मेराथन सुबह साढ़े पांच बजे शुरु होगी जिसके बाद अन्य श्रेणियों की दौड़े शुरु होंगीं।

इस अवसर पर मौजूद बीएम एजुकेशन चंडीगढ़ के मैनेजर अमन, क्यूरेजर्स की महाप्रबंधक तरनजीत कौर, 58 वर्षीय वरिष्ठ धावक हरजीत सिंह और फिट फाउंडेशन के प्रतिनिधि आकाश ने भी इस मेराथन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया।

TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top