logo
Latest

श्री देवालय पूजक परिषद् ने नव सम्वत 2081 के व्रत त्योहारों एवं पर्वों का कैलेंडर जारी किया


चण्डीगढ़ : श्री देवालय पूजक परिषद्, चण्डीगढ़ द्वारा नव सम्वत 2081 ( वर्ष 2024-25) के व्रत त्योहारों एवं पर्वों का कैलेंडर सनातन धर्म शक्ति दल मंदिर, सेक्टर 16 में जारी किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सरदार सतनाम सिंह संधू के साथ पूर्व मेयर देवेश मोदगिल, पूर्व मेयर केवल आदिवाल, एरिया काउंसलर सौरभ जोशी, पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे , वरिष्ठ भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी, ब्राह्मण सभा अध्यक्ष यशपाल तिवारी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष हीरा नेगी, अंजना गुप्ता, गिरवर शर्मा धर्म प्रमुख विश्व हिंदू परिषद,  प्रभूनाथ शाही आदि उपास्थित रहे। इस अवसर पर परिषद् के पूर्व प्रधान ईश्वर चंद्र शास्त्री ने भजन संकीर्तन से भक्तों को मंत्र मुग्ध किया। सभा के चेयरमैन पंडित उमाशंकर पांडे, संरक्षक पंडित मोहनलाल जोशी, अध्यक्ष लाल बहादुर दुबे, महासचिव ओम प्रकाश शास्त्री, देवी प्रसाद पैन्यूली, उपप्रधान रामगोपाल रतूड़ी पंडित विजेंद्र नौटियाल, पंडित प्रकाश जोशी, प्रेस सचिव पंडित सुभाष शास्त्री ,पंडित विजय शास्त्री, पंडित दुर्गेश बिजोला आदि भी उपस्थित रहे। परिषद् अध्यक्ष दुबे ने बताया कि नव वर्ष 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है
मुख्य त्यौहार एकादशी, होली, दिवाली, कृष्ण जन्म अष्टमी, गणेश चतुर्थी आदि के बारे में इस कैलेंडर के माध्यम से परिषद का  प्रयास है कि प्रत्येक घर में सनातन संस्कृति का वार्षिक कैलेंडर पहुंचे जिससे व्रत-त्यौहार, शादियां, बच्चों के जन्मदिन आदि हिंदू रीति-रिवाज से मनाएं जाएँ।
TAGS: No tags found

Video Ad

Ads


Top